बॉलीवुड फिल्मों और गानों को पसंद करने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। कई देशों में हिंदी गानों को जोर-शोर से सुना जाता है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मी गानें खूब पसंद किए जाते हैं।
नई दिल्ली, बॉलीवुड फिल्मों और गानों को पसंद करने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। कई देशों में हिंदी गानों को जोर-शोर से सुना जाता है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मी गानें खूब पसंद किए जाते हैं। पाकिस्तानी लोग इन गानों को न केवल गुनगुनाते हैं, बल्कि जमकर डांस भी करते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने भी बॉलीवुड एक गाने पर डांस किया है।
लेकिन उन्हें डांस करने पर कई लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर लियाकत हुसैन फिल्म सूर्यवंशी के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर जमकर डांस करते नजर आए। उनके इस वीडियो को तैमूर जमून नाम के ट्विटर हैंडल ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आमिर लियाकत हुसैन ऑफ-व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट में नजर आ रहे हैं।
उनका यह वीडियो किसी फंक्शन का है। वीडियो में आमिर लियाकत हुसैन जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उनके डांस वीडियो को जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने आमिर लियाकत हुसैन के वीडियो को देखने के बाद अपने ट्वीट में लिखा- भाइयों और बहनों, यह हैं पाकिस्तान के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट।
वहीं और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर आमिर लियाकत हुसैन को डांस करने पर ट्रोल किया है। आमिर लियाकत हुसैन से पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री और यूट्यूबर आयशा उमर को बॉलीवुड की फिल्म के एक गाने पर डांस करने की वजह से ट्रोल किया गया था। दरअसल आयशा एक शादी में दोस्तों के साथ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने ‘बलम पिचकारी’ पर स्टेज परफॉर्मेंस देती दिखीं।
शादी में आयशा ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं और खुलकर शादी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही थीं, लेकिन इसी वजह से आयशा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया। हालांकि ट्रोलिंग को आयशा ने इग्नोर नहीं किया बल्कि ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया था।