पाकिस्तान की नई सरकार ने कई हस्तियों के नाम को नो-फ्लाई सूची से हटा दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनकी पत्नी नुसरत शहबाज और भतीजी मरियम नवाज को बिना किसी रोक-टोक के देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है।
इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान की नई सरकार ने कई हस्तियों के नाम को ‘नो-फ्लाई सूची’ से हटा दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनकी पत्नी नुसरत शहबाज और भतीजी मरियम नवाज को बिना किसी रोक-टोक के देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और उनके बेटे अब्दुल्ला खाकान का नाम भी ‘नो-फ्लाई सूची’ से हटा दिया गया है।
इस सूची (Exit Control List, ECL) में उनका नाम है जिन्हें देश छोड़ने की इजाजत नहीं है। मालूम हो कि पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल की पहली बैठक में गृह मंत्री राणा सनाउल्ला को ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ (ECL) की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गृह मंत्रालय ने ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ से उन नामों को हटाने के लिए अधिसूचना जारी करना शुरू किया है। कई हस्तियों के नाम बिना किसी ठोस वजहों के 120 दिन से ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में थे।
गृह मंत्री राणा सनाउल्ला का कहना है कि राजनीतिक बदले की भावना से कई हस्तियों के नाम ईसीएल में नाम डाले गए थे। ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ की काली सूची में 4,863 लोगों के नाम हैं। वहीं अस्थायी राष्ट्रीय पहचान सूची में 30 हजार लोगों के नाम हैं। गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने बताया कि उनकी सरकार ने ईसीएल नियमों में बदलाव किया है। इससे सीधे तौर पर 3,500 लोगों को फायदा होगा। हालांकि अभी भी कई लोगों के नाम ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में शामिल हैं।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार में बिलावल भुट्टो जरदारी जल्द विदेश मंत्री के रूप में शामिल होंगे। अगले एक या दो दिन में वह पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। हाल ही में बिलावल लंदन गए थे। उन्होंने पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। बता दें कि पीपीपी शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।