पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट, तीन चीनी महिलाओं समेत चार की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में धमाका हुआ है। यह धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कार में हुआ है। इस धमाके में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। कई गंभीर रूप से घायल हैं।

 

कराची, एजेंसियां। पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में जोरदार धमाका (Blast in Pakistan’s Karachi University) हुआ है। जियो न्यूज के अनुसार यह धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कार में हुआ है। इस धमाके में तीन चीनी महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। कई गंभीर रूप से घायल हैं। चीनी महिलाओं के अलावा मारे गए दो अन्य लोग वैन में चालक और सुरक्षा गार्ड थे, जबकि विस्फोट के समय वैन के करीब मौजूद चार अन्य लोग घायल हो गए। सूत्र ने बताया कि उनमें से तीन की हालत गंभीर है।

उर्दू भाषा के जंग अखबार ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वैन उन दो विदेशी चीनी महिलाओं को ला रही थी, जो कराची यूनिवर्सिटी के अंदर आईबीए संस्थान में चीनी विषय पढ़ाती थीं। मोटरसाइकिल पर वैन के पीछे रेंजर्स के दो जवान सवार थे। वो भी इस ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के अलगाववादी समूह ने ली है। एक रायटर के रिपोर्टर को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि यह ब्लास्ट महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया है।

टीवी फुटेज में एक सफेद कार में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। चारों तरफ से कार के अंदर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और बचाव कर्मी पहुंच चुके हैं।

मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने दिए जांच के आदेश

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लिया है और आतंकवाद निरोधी विभाग और एसएसपी ईस्ट को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। शाह ने घायलों को दाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल (Dow University Hospital) में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए और कराची आयुक्त को एक जांच रिपोर्ट देने को भी कहा है।

 

कराची पुलिस प्रमुख ने आत्मघाती विस्फोट की जताई संभावना

इस घटना पर अधिक जानकारी देते हुए पूर्वी पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) मुकद्दस हैदर ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस बीच, गुलशन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह ब्लास्ट आतंकवादी कृत्य था या दुर्घटना। घटनास्थल पर एसपी ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया है, जबकि मृतकों और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक आत्मघाती विस्फोट में बुर्का पहने महिला शामिल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *