Ind W vs Pak W मिताली राज ने कहा कि कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है और मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने भी टूर्नामेंट के लिए काफी कड़ी तैयारी की है और हमने भी।
माउंट मोनगानुई ( न्यूजीलैंड ), प्रेट्र। ICC Womens world cup 2022, Pakistan women vs India Women: आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। मिताली राज की कप्तानी में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलना है। इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान अच्छी टीम है और हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं।
मिताली राज ने कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है और भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है और मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने भी टूर्नामेंट के लिए काफी कड़ी तैयारी की है और हमने भी। यहां जितनी भी टीमें हैं, हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिये हमें काफी ऊर्जा से भरकर और काफी आत्मविश्वास से प्रत्येक मैच खेलेंगे।
भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बारे में मिताली राज ने कहा कि हम दोनों (मैं और झूलन) काफी समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का लुत्फ उठाते हैं और हमने टीम को काफी जीत दर्ज करते और हारते देखा है। मुझे लगता है कि इस विश्व कप में खेलते हुए झूलन का टीम में होना शानदार है। पिछले कुछ वर्षों में वह भारत की मुख्य गेंदबाज बन गयी है और जब भी मैंने उसे गेंद थमाई है, उसने हर बार शानदार प्रदर्शन किया है। उसका अनुभव टीम के लिये और युवा तेज गेंदबाजों के लिये हमेशा मददगार होगा।
मिताली राज ने टीम की स्टार आलराउंडर हरमनप्रीत कौर के बारे में कहा कि उनका अनुभव मध्यक्रम के लिए काफी अच्छा है और इस वर्ल्ड कप से पहले उनका रन बनाना टीम के लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर टीम की अहम सदस्यों में से एक है और उनका अनुभव मध्यक्रम में काफी मायने रखता है। वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ भी खेलती है क्योंकि वह बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आती है और उसका खेल जिस तरह का है, उसके लिये फार्म में वापसी करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम शीर्ष क्रम में काफी रन जुटाने की कोशिश करेंगे। इसलिये टूर्नामेंट से पहले उसका रन बनाते हुए देखना काफी अच्छा है।