पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लेकर कसा तंज, कहा- ’56-57 खिलाड़ी खिला दिए, इवेंट कोई नहीं जीता’

आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टीम इंडिया को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है। जब एक एंकर ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों के मद्देनजर दीपक हुड्डा का नाम लिया।

 

नई दिल्ली,ऑनलाइन डेस्क। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। बुधवार को टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है। उम्मीद है कि दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।

jagran

टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। बात करें अगर हाल ही में हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों की तो एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में इंडिया और पाकिस्तान दो बार आमने सामने आए। पहले मैच में जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। वहीं, दूसरे मैच (सुपर-4) में पाकिस्तान ने इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था। वहीं, साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकेट से करारी मात दे दी।

 

आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टीम इंडिया को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है। जब एक एंकर ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों के मद्देनजर दीपक हुड्डा का नाम लिया। हुड्डा का नाम लेते हुए कहा कि दीपक हुड्डा भी चोटिल हो गए थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने पड़ा और अब वो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं।

लतीफ ने टीम इंडिया को लेकर बताई दिलचस्प बातएंकर ने पूछा कि जब टीम इंडिया खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रही थी तो उस समय क्या दीपक हुड्डा और ज्यादा मौके नहीं मिलना चाहिए था। इसका जवाब देते हुए लतिफ ने कहा, ‘वे अपने मुख्य खिलाड़ियों को हर जगह रखते हैं और वे अपने खिलाड़ियों को बार-बार बदलते रहते हैं। 56-57 प्लेयर्स को खिला दिया उन्होंने पूरे साल में, इवेंट कोई भी बढ़ा नहीं जीता, यह टीम इंडिया के लिए परेशानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *