किस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) के लोगों ने भारी लोड शेडिंग और अत्यधिक बिजली बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने सरकार से तत्काल राहत प्रदान करने का आह्वान किया है। लोगों का कहना है कि उन्हें इस समस्या से कोई राहत नहीं मिली है।
इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है। बिजली और महंगी कर दी गई है। सरकार ने बिजली के दाम में करीब आठ रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की है। समाचार पत्र डान के अनुसार, पाकिस्तान बिजली नियामक प्राधिकरण ( National Electric Power Regulatory Authority, Nepra) ने संघीय सरकार के अनुरोध को शुक्रवार को मंजूरी दी। इसके साथ ही देश में बिजली प्रति यूनिट 7.91 पाकिस्तानी रुपये महंगी हो गई। सरकार ने बिजली की कीमत में ऐसे समय बढ़ोतरी की है, जब एक दिन पहले डालर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया और कमजोर हो गया।
इस महीने के शुरुआत में भी बढ़े थे बिजली के दाम एक डालर की कीमत 228 पाकिस्तानी रुपया हो गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस महीने के शुरू में भी बिजली के दाम में वृद्धि की थी। उस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से फंड लेने के प्रयास में यह कदम उठाया गया था। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मंजूरी के बाद Nepra ने टैरिफ बढ़ा दी। पाकिस्तान रेगुलेटरी अथारिटी ने 20 जुलाई को सरकार के आग्रह पर सार्वजनिक सुनवाई की और 48 घंटे के भीतर बिना बदलाव के मंजूरी दे दी। इस महीने की शुरुआत में शहबाज शरीफ सरकार ने यह मामला उठाया था।
इस बीच आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) के लोगों ने भारी लोड शेडिंग और अत्यधिक बिजली बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने सरकार से तत्काल राहत प्रदान करने का आह्वान किया है। लोगों का कहना है कि उन्हें इस समस्या से कोई राहत नहीं मिली है।
- पीओके के 40 लाख लोगों बोलने की अनुमति नहीं
- उच्च बेरोजगारी दर, खराब बुनियादी ढांचे और संसाधनों की कमी
- इसके नागरिकों को पाकिस्तान के बड़े शहरों में प्रवास करने के लिए मजबूर करती है
- उन्हें केवल मजदूरों, होटलों में क्लीनर, ड्राइवरों आदि के रूप में काम करने की अनुमति है