भारत में Gold का महत्व काफी अधिक है। शादी-विवाह से लेकर उपहार और फिर इंवेस्टमेंट के ऑप्शन के रूप में लोग Gold पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। सोने के भाव में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव पर सभी की निगाह लगी होती है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में सोना यानी Gold का महत्व काफी अधिक है। शादी-विवाह से लेकर उपहार और फिर इंवेस्टमेंट के ऑप्शन के रूप में लोग Gold पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। यही वजह है कि सोने के भाव में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव पर सभी की निगाह लगी होती है। सोने को सेफ हेवेन समझा जाता है। ऐसे में Gold Rate से इकोनॉमी को लेकर भी कई तरह के संकेत मिलते हैं। दूसरी ओर, चांदी का भी काफी अधिक महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 16 जुलाई को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में Gold Price, Silver Price में किस तरह की हलचल दिखी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 12 जुलाई, 2021 (सोमवार) को सोने का रेट 47,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 16 जुलाई, 2021 (शुक्रवार) को सोने का बंद भाव 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इस तरह पिछले सप्ताह सोने के भाव (Gold Price) में कुल 427 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली।
दूसरी ओर, 12 जुलाई, 2021 (सोमवार) को चांदी की कीमत 68,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 16 जुलाई, 2021 (शुक्रवार) को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 68,912 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस तरह पिछले एक सप्ताह में चांदी की कीमत में 327 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
Gold Price Weekly Review
12 जुलाईः कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने का भाव 47,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
13 जुलाईः मंगलवार को सोने के भाव में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इससे सोने का रेट 47,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
14 जुलाईः इस कारोबारी सत्र में 10 ग्राम सोने के रेट में 204 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह 10 ग्राम सोने का भाव 48,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
15 जुलाईः गुरुवार को सोने के रेट में 269 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही एवं सोने का भाव 48,424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
16 जुलाईः सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का भाव 151 रुपये की टूट के साथ 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
Silver Rate Weekly Review
12 जुलाईः हाजिर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 68,585 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।
13 जुलाईः मंगलवार को चांदी की कीमत 320 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 68,905 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
14 जुलाईः बुधवार को Silver Price 205 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के साथ 69,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था।
15 जुलाईः इस सत्र में चांदी की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 69,233 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
16 जुलाईः सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 321 रुपये की गिरावट के साथ 68,912 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।