पीएम कार्यक्र में मेहमानों के आवागमन वाले मार्ग को चमकाया जा रहा है। रंग-रोगन के साथ ही रंग-बिरंगी झालरों से सड़कों को रोशन करने की तैयारी है। सड़कों के किनारे खूबसूरत फूलों से सजे 18 सौ गमले हर मेहमान का स्वागत करेंगे।
लखनऊ, बारिश की कहर के बाद भी शहर मेहमानों की मेजबानी को तैयार है। मेहमानों के आवागमन वाले मार्ग को चमकाया जा रहा है। रंग-रोगन के साथ ही रंग-बिरंगी झालरों से सड़कों को रोशन करने की तैयारी है। सड़कों के किनारे खूबसूरत फूलों से सजे 18 सौ गमले हर मेहमान का स्वागत करेंगे। वर्टिकल गार्डन भी जगह-जगह दिखाई दिखेंगे, जिसमे अलग-अलग किस्म के अपनी महक से आकर्षित करेंगे। अमौसी एअरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और कालिदास मार्ग तक की सड़कों लाइटों की स्टिप हर खंभे में नजर आएगी, जिससे शहर का नजारा उसी तरह से दिखाया जाएगा, जैसा इंवेस्टर्स समिट के समय इंतजाम किए गए थे।
नगर निगम ने मेजबानी करने के लिए लिपिक से लेकर उच्च अधिकारियों तक की ड्यूटी लगा दी है। मेहमानों से बातचीत करने और उन्हें होटल तक पहुंचाने के लिए टीमें बनाई गई है। एअरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ ही होटलों में हेल्प डेस्क बनाई गई है। सभी मेहमानों के वाहन और होटल के कमरा उपलब्ध कराने का जिम्मा भी नगर निगम के पास है। पूरी व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई है। मेहमानों से संपर्क करने के लिए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। मेहमानों को अमौसी हवाई अड्डे और चारबाग रेलवे स्टेशन से होटल और फिर कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाई गई है। होटलों के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही सैनिटाइजेशन की मशीन लगाई जाएंगी। मेहमानों के आवागमन वाले मार्ग पर किस्म-किस्म के फूलों वाले 18 सौ गमले लगाए जाएंगे। इसी तरह पांच जगहों पर वर्टिकल गार्डन बनाया जाएगा।
सक्रिय है कंट्रोल रूम: गोमतीनगर फन मॉल के पास बने नगर निगम के कंट्रोल रूम में तीन अधिकारियों की तैनाती प्रभारी के रूप में की गई है। यहां पर राजस्वों को राज्य के हिसाब से जिम्मेदारी दी गई है, जो फोन पर मेहमानों से संपर्क कर उनके आने का समय पूछ रही हैं। उन्हें होटल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
इसी बहाने बन जाएंगी सड़कें: सड़कों के गड्ढे बंद करने की मांग तो लंबे समय से हो रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई राज्यों से मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अमौसी हवाई अड्डे से लेकर शहीद पथ, अर्जुनगंज से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक के साथ ही अन्य आवागमन मार्गों की मरम्मत के साथ ही डिवाइडरों का रंगरोगन किया जा रहा। सीवर लाइन डालने के लिए लालबाग क्षेत्र में खोदी गई सड़कों को बनाया जा रहा है। यहां पर स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखने भी देश भर आ रहे अधिकारी और विशेषज्ञ भी जाएंगे।
नगर निगम मुख्यालय भी चमकने लगा
स्मार्ट सिटी का काम देखने वाले अधिकारी लालबाग नगर निगम मुख्यालय की तरफ से भी जाएंगेे, लिहाजा पुरानी हो गई बिल्डिंग को फिर से चमकाया जा रहा है। बिल्डिंग की पोताई के लिए के लिए अधिक पेंटर लगाए गए हैं, जिससे कल तक काम पूरा हो सके।