पीएम मोदी ने वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली महिला मुक्केबाज निकहत जरीन मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की है। निकहत जरीन ने मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम की है।
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली महिला मुक्केबाजों से मुलाकात की है। वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा ने मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। वहीं, तेलंगाना के सीएम केसी राव ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाजों निकहत जरीन और आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली ईशा सिंह को दो-दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्हें बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स इलाके में जमीन आवंटित करने की भी घोषणा की है।