पीड़िता प्रेमा देवी ने भू- माफियाओं से अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार।

दलित पीड़िता ने क्षेत्रीय विधायक 164- विधानसभा मोहान पर पांच लाख रुपए लेकर दबंगों की मदद करने व चौकी प्रभारी की संलिप्तता का लगाया आरोप नहीं हुई सुनवाई क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अंकित की गई तीस साल पुरानी पट्टे की जमीन पर विशेष समुदाय के दबंगों ने किया अवैध कब्जा।

आवाज़ –ए– लखनऊ  ~ उन्नाव – संवाददाता 

हसनगंज (उन्नाव) –  तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खपूरा मुस्लिम मजरा मीरखेड़ा निवासी राजेश पुत्र त्रिलोकी व जगपाल पुत्र बुद्धा ने जिलाधिकारी उन्नाव से शिकायत कर विशेष समुदाय के भू-माफिया दबंगों से अवैध कब्जा हटाए जाने व पीड़िता प्रेमा देवी ने क्षेत्रीय 164 मोहान विधानसभा के विधायक द्वारा पांच लाख रुपए लेकर विशेष समुदाय के दबंगों की मदद करने एवं मोहान चौकी प्रभारी द्वारा उल्टा ही पीड़िता पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने का लगाया आरोप पीड़ितों ने उन्नाव जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ितों ने जानकारी देते हुए बताया की भूमि खाता संख्या 110  121  जो की सरकारी अभिलेखों में असंक्रमणि भूमि दर्ज हैं जो की लेखपाल के द्वारा चिन्हित की गई भूमि पर दबंगों ने रातों-रात बाउंड्री वॉल कर डाला जिसका पीड़ित सहित परिजनों ने विरोध किया तो जाति-सूचक शब्दों सहित अपमानित किया। जबकि खाता संख्या 29 की गाटा 89मि० रकबा 0.1270 हे० भूमि ज्ञान प्रकाश प्रभाकर पुत्र धनराजराम व प्रेमप्रकाश सुधाकर पुत्र धनराजराम व सत्य प्रकाशभास्कर पुत्र धनराजराम निवासी राजाजीपुरम लखनऊ के नाम संक्रमणीय भूमि दर्ज है ।जिसका इकरारनामा ग्राम खापुरा मुस्लिम के निवासी रईस अहमद पुत्र अलीशेर व नसीम पुत्र मोहम्मद इलियास के हक में 12 मार्च 2025 को इकरारनामा कर दिया था। जिसकारण दबंगों ने पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।
अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हैं या नहीं या मामला यूं ही रफा-दफा कर दिया जाएगा।

क्षेत्रीय लेखपाल व उपजिलाधिकारी ने कहा –

उपजिलाधिकारी हसनगंज ने इस मामले के विषय में कोई जानकारी न होने का हवाला देते हुए कहा शिकायती पत्र मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्रीय लेखपाल से जानकारी करने पर बताया परगना टिकैतगंज (मोहान) भूमि संख्या 89मि० है जो की ग्राम मीर खेड़ा मजरा खपुरा मुस्लिम गांव निवासी लोगों के नाम पटृटे हुए थे जो सरकारी अभिलेखों में कुछ संक्रमणीय भूमि की श्रेणी में दर्ज है मामला बीते थाना समाधान दिवस में संज्ञान में आया था हसनगंज उपजिलाधिकारी ने टीम गठित करके सम्बंधित अधिकारियों को पीड़ितों की समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *