पुलिस की थ्योरी पर सवाल ; मंत्री के घर में हुई थी हत्या

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर के दुबग्गा आवास पर हुई विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में परिवारजन की ओर से रविवार को दिए गए सीसी कैमरे के फुटेज से पुलिस की जांच सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस जिस घटना को शराब और जुएं के विवाद में बता रही थी।

 

लखनऊ : केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर के दुबग्गा आवास पर हुई विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में परिवारजन की ओर से रविवार को दिए गए सीसी कैमरे के फुटेज से पुलिस की जांच सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस जिस घटना को शराब और जुएं के विवाद में बता रही थी, कम से कम ड्राइंग रूम के सीसी कैमरे के फुटेज से तो ऐसा नहीं लग रहा। वहां पर न तो शराब की बोतल दिखी और न ही ताश के पत्ते। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या के आरोप में जेल गया अजय रावत भी गोली चलने की आवाज सुनकर उठा। ऐसे में साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। विनय के परिवारजन तो पहले से ही मंत्री पुत्र विकास किशोर पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं।

शुक्रवार तड़के तक जिंदा था विनय

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के दुबग्गा आवास के कमरे की फुटेज से पता चलता है कि घटना के दिन शुक्रवार तड़के 4:08 मिनट तक विनय जिंदा था। इसी समय विनय कमरे से घर जाने के लिए निकलता है। वह बाहर जाने के लिए ड्राइंग रूम की तरफ पहुंचता है तभी कोई आवाज देकर उसे बुलाता है। विनय फिर से कमरे की तरफ जाता है।

ड्राइंग रूम की फुटेज बताती है कि हत्या के आरोप में जेल गया अजय रावत जमीन पर गद्दा डालकर सो रहा है। विनय कमरे में पहुंचता है त्भी उसे गोली मार दी जाती है। गोली की आवाज सुनकर अजय रावत की नींद खुल जाती है। वह उस कमरे की तरफ भागता है, जहां गोली चली थी। इसके बाद कमरे का कैमरा बंद होने के कारण गोली चलने की फुटेज नहीं मिली।

मंत्री के पुत्र हत्या की साजिश का आरोप

4:43 बजे विनय का भाई विक्रांत और विभू सूचना मिलते ही पहुंचते हैं। दरवाजा अंकित वर्मा खोलता है। इसके बाद परिवारजन, फिर पुलिस पहुंचती है। विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने साजिश का आरोप अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी के अलावा विकास किशोर पर भी लगाया था। विनय के भाई विभू को जब पुलिस से घटना के चंद मिनट पहले और बाद की सीसी फुटेज मिली तो उसने पुलिस की थ्योरी को झूठा बताया।

न मिले ताश, न शराब की बोतल

विनय के भाई विभू ने बताया कि सीसी फुटेज में कहीं कोई ताश खेलते और शराब पीते नहीं दिखता है। वह जब अंदर कमरे में पहुंचा तो वहां भी कहीं शराब की बोतल नहीं मिली। वहीं, पुलिस ने घटना का राजफाश कर दावा किया था कि जुएं में 12 हजार रुपये हारने पर विवाद हुआ। इसके बाद अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम ने गोली मारकर विनय की हत्या कर दी जबकि अजय रावत ड्राइंग रूम में रात डेढ़ बजे से सोता हुआ सीसी फुटेज में दिख रहा है।

हत्या से चंद मिनट पहले निकला था अरुण प्रताप सिंह

सीसी फुटेज में हत्या से चंद मिनट पहले शुक्रवार तड़के 4:07 बजे अरुण प्रताप उर्फ बंटी, केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास से निकलते सीसी फुटेज में दिखा। बाहर कार में बैठकर चला गया, जबकि वह गुरुवार रात आठ बजकर चार मिनट पर आया था। सीसी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। जमीन विवाद समेत अन्य बिंदुओं की तफ्तीश कई टीमें कर रही हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही फिर विनय के घरवालों के फिर से बयान दर्ज किए जाएंगे। राहुल राज, डीसीपी पश्चिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *