पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, नैनीताल हाईवे पर रिकवरी एजेंट की हत्या का है आरोपित

स्वार काेतवाली पुलिस ने बिलासपुर में नैनीताल हाईवे पर रिकवरी कंपनी के एजेंट की हत्या में फरार एक आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ़्तारी पर 25 हजार का इनाम था मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

 

रामपुर,  स्वार काेतवाली पुलिस ने बिलासपुर में नैनीताल हाईवे पर रिकवरी कंपनी के एजेंट की हत्या में फरार एक आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित उत्तराखंड का रहने वाला है। उसकी गिरफ़्तारी पर 25 हजार का इनाम था मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

चार दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र की सिंह कालोनी निवासी संदीप सिंह उर्फ दीपू मंडा पुत्र बलदेव सिंह की उसकी मां के सामने ही दिनदहाड़े नैनीताल हाइवे पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां की ओर से छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। नामजद मुकदमे में उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंहनगर के थाना किच्छा अंतर्गत ग्राम भटपुरा का कृष्ण प्रकाश उर्फ लल्ला यादव भी शामिल है।

वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा थ। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही थी। बुधवार की रात स्वार कोतवाल हरेन्द्र सिंह को सूचना मिली की बिलासपुर के युवक की हत्या का एक आरोपित बाइक से मिलक खानम से स्वार की ओर आ रहा है। उहोंने तुरंत टीम गठित कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने स्वार बिलासपुर मार्ग स्थित पुरैनिया बाग पर वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर दी। आरोपित पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपित ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई। एक गोली उसकी टांग में लगी। गोली लगने से वह गिर गया। पुलिस ने उसको दबोच लिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह, सीओ श्रीकात प्रजापति व एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल आरोपित को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *