खेतीबारी बंधक व कर्जदार होने के बाद घर से संयाशी के रूप शूरू किया राजनीतिक सफर
माधुरी देवी को जिलापंचायत सदस्य मे ऐतिहासिक जीत दिलाकर पिता के नाम से नया संदेश दिया
हाटा विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे 2022 का चुनाव
कुशीनगर ; पूर्वांचल मे इमानदारी के इतिहास बनाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय बाकेंलाल जी का नाम सुमार है जो चार बार हाटा व रामकोला से विधायक रहे जिनका आकस्मिक स्वर्गवास 1981मे हो गया इनके द्वारा क्षेत्र मे दर्जनों जम्मीदारी उन्मूलन हेतु संघर्ष भी किया गया तथा विकास कार्य मे स्वास्थ्य केंद्रों व विकास खण्ड मोतीचक व रगड़गंज नदी पुल आदि का स्थापना भी किये अपने पेंशन को अनाथालय मे दान करने तथा नैनीताल मे वीस एकड़ भूमि सरकार द्वारा मिली थी जो भूमहिनो को दान कर दिये संतविनोवाभावे के साथ भू आंदोलन छूआछूत के बिरुद्ध संघर्ष व उलहाना भी झेले ऐसे महापुरुष के सुपुत्र महेंद्र लाल ने पिता के मृत्यु के बाद उनके राजनीतिक कारंवा को आगे बढाने वाले के लिये गांव गांव पिता के मिशन को लेकर संगठन बनाये जिसके बलपर 1915 मे जिलापंचायत चुनाव लड़े तथा 1917 मे विधायक का चुनाव लडे हाटा विधानसभा से चौथे नम्बर पर रहे
सफलता नहीं मिली खेत जमीन जायदाद बंधक हो गया कर्जदार हो गये फिर भी समाजसेवा राजनीति नहीं छोडे क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु संयाशी रूप मे दौड़तेरहे चाहे गर्मी हो बर्षात हो दुख सुख मे भागीदारी निभाते रहे 2021 मे जिलापंचायत सदस्य मोतिचक पूर्वी वार्ड नम्बर 26 कुशीनगर जनपद उत्तर प्रदेश से अपने पत्नि श्री मती माधुरी देवी को जिलापंचायत सदस्य उम्मीदवार बनाकर सर्वाधिक मतो से 5144 मतपाकर विजय हासिल कराये बताते चले कि बिना संसाधन के सिर्फ मोटरसाइकिल व एक भोपा से चुनाव लड़े क्षेत्र की जनता ने हजारों रुपये चंदा दिये जो मात्र 25 हजार रूपये मे चुनाव जीत दर्ज करायेहै चर्चा का बिषयहै आगे महेंद्र लाल ने बताया कि अगला विधायक का चुनाव हाटा से पुनः लड़ेंगे पिता जी के कारवां को गांव के गलियारों मे उनके संदेश को लेकर जाऊंगा तथा उनके मिशन को साकार करूंगा तथा गरीबों की हक की लड़ाई संयाशी राजनीति के रूप मे लड़ता रहूंगा एक रोटी एक वोट आप बेटा महेंद्र लाल जब पुकारे आप के द्वार मेरा नारा है,