अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उन्नाव के सदस्यों के साथ सभी पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा।
आवाज –ए–लखनऊ उन्नाव आज पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन की बैठक में उन्नाव मे प्राक्रम दिवस जिला जज आवास के सामने प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी के आवास पर आजादी के अग्रणी महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का 125 वा जन्म दिन समारोह पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया, कार्य क्रम दोपहर 2.30 बजे “भारत माता एवं आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस” के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम किया गया उसके उपरांत अमर शहीदों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष हवलदार शमशेर सिंह जो 1971 की योद्धा रहे उनके सम्मान के साथ साल और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
उससे पहले अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से संजय सिंह फौजी के समर्थन में सभी पदाधिकारी सभी सदस्यों के साथ सार्वजनिक इस्तीफा दिया गया और पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन कराकर सैनिक हित समाज हित में कार्य करने के लिए एसोसिएशन ने शपथ ली। इसी दौरान कई सैनिकों ने ईसीएचएस हॉस्पिटल में आ रही असुविधा के बारे में पॉइंट किया है। जिस पर प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी ने कहा इस पर जल्द बात करके इस समस्या का हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन के वरिष्ठ साथी जटाशंकर तिवारी विष्णु कुमार गौड़ आशुतोष कुमार मिश्रा शमशेर सिंह एसके बाजपेई एसपी शुक्ला सुनील कुमार शुक्ला आर जी मिश्रा अजय कुमार मिश्रा विश्वेश्वर यादव श्रवण कुमार मिश्रा विजय कुशवाहा सत्यम शुक्ला आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।