पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानें अपने शहर का रेट

मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपये पर बिक रहा वहीं डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 105.43 और डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 102.10 और 97.93 रुपये प्रति लीटर

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल-डीजल के दाम गुरुवार को एक बार फिर बढ़ गए। दो दिन से दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 104.79 रुपये और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपये पर बिक रहा, वहीं डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 105.43 और डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 102.10 और 97.93 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में क्या है दाम

देश के अन्य शहर Noida में पेट्रोल 102.04 और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 108.04 रुपये और डीजल 100.07 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 101.86 रुपये और डीजल 93.96 रुपये प्रति लीटर है। रांची में पेट्रोल 99.27 और डीजल 98.71 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 100.86 और डीजल 93.24 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 113.37, डीजल 102.66 रुपये प्रति लीटर है।

कैसे चेक करें नया रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में रोज सुबह बदलाव होता है। इसकी जानकारी आपकी RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर ले सकते हैं। बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर हर राज्य में टैक्स की दर अलग-अलग होती है। भारत अपनी जरूरत का 89 फीसद कच्चे तेल का आयात करता है।

अक्टूबर में पहली तारीख को पेट्रोल 25 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। हाल के समय में कच्चे तेल की कीमतें 83 डॉलर के आसपास चल रही है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस महीने यह 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *