पैर के टखने में चिपकाकर ले आए 2.23 क‍िलो सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर दबोचे गए दुबई से आए दो यात्री

दुबई से दो अलग-अलग विमानों से दो यात्री चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। कस्टम जांंच के दौरान इमिग्रेशन प्रक्रिया के बाद जब यह यात्री आगे बढ़े तो स्कैनर में उनके शरीर में किसी धातु के होने का संकेत मिले ज‍िसके बाद पूरा मामला खुला।

 

लखनऊ,  पैर के टखने में सेलो टेप से सोने की पट्टियां चिपकाकर दो यात्री उसे दुबई से लखनऊ तक ले आए। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन यात्रियों पर कस्टम विभाग की टीम को शक हुआ। कस्टम टीम ने जब दोनों यात्रियों के जूते और मोजे खुलवाए तो उनके पैर के निचले हिस्से में सेलो टेप चिपका मिला। टेप को खोला तो पैर के टखने से चिपकी 2.23 क‍िलो ग्राम सोने की पट्टी बरामद हुई। जिनकी कीमत लगभग 1.19 करोड़ रुपये है।

दुबई से एयर इंडिया का विमान एआइ-936 और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आइएक्स-194 से दो अलग-अलग यात्री चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। कस्टम की टीम एक इनपुट के आधार पर गहनता से जांच कर रही थी। इस बीच इमिग्रेशन प्रक्रिया के बाद जब यह यात्री आगे कस्टम की ओर बढ़े तो स्कैनर में उनके शरीर में किसी धातु के होने का संकेत मिला। दोनों यात्रियों को कस्टम विभाग की टीम ने रोक लिया। उनसे जब कड़ी पूछताछ की गई तो पहले दोनों ने अपने पास किसी भी धातु के होने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनको पूछताछ कक्ष में ले जाकर जांच की गई तो जूते में अलग-अलग छिपाकर लायी गयी 2.23 ग्राम सोने की पट्टी मिली।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि दुबई में एक व्यक्ति ने उनको लखनऊ तक जूते में छिपाकर जूता पहुंचाने के एवज में रुपये दिए थे। यहां बाहर निकलकर एक फोन आना था। लेकिन उससे पहले ही यहां पकड़ लिया गया। कस्टम के कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सख्ती बहुत बढ़ा दी गई है। तस्कर नए-नए रास्ते अपनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनको पकड़ लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *