अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह ने को प्रदीप एमपी दीक्षित 68 वोटों के अंतर से हराया महामंत्री पद मुनेश्वर पर प्रसाद रावत ने ज्ञान यादव को 87 वोटों के से हराया हसनगंज पुलिस की मौजूदगी सकुशल मतगणना हुई सम्पन्न।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – हसनगंज बार एसोसिएशन के चुनाव में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र सहित पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ । करीब 3 बजे हुए मतगणना में अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह ने एमपी दीक्षित को 68 वोटों के अंतर से हराया। प्रदीप सिंह को कुल 114 वोट मिले जबकि एमपी दीक्षित को 46 वोट मिले। महामंत्री पद पर मुनेश्वर प्रसाद रावत ने ज्ञान यादव को 87 वोटों के अंतर से हराया। मुनेश्वर को 123 वोट मिले जबकि ज्ञान यादव को 46 वोट मिले तो वहीं।
कोषाध्यक्ष पर वीरेंद्र कुमार 98 वोट पाकर विजय हुए उनके प्रतिबंध सुशील कुमार को 62 वोट मिले। शेष अन्य पदों पर सुशील कुमार, रामनरेश, प्रेम शंकर लाल, मनोज, रोहित, गीता शुक्ला, देवेंद्र राम, सौरभ पांडे और शिव गोपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए जिनको चुनाव अधिकारी श्याम किशोर शुक्ला, कौशल पांडे, कुलदीप शुक्ला, राजीव कुमार सिंह, प्रमोद यादव, देवेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अमर सिंह, अजय शाही, राजेन्द्र पाठक, सूर्यभान सिंह और अनूप शर्मा सहित अधिवक्ताओं ने विजेताओं को माला पहनकर स्वागत किया।