प्रधानमंत्री ने कोविड-19 पर वाराणसी के अधिकारियों से की परिचर्चा,

वाराणसी में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए होने वाली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वाराणसी में को‍विड से लड़ने में जुटे आला अधिकारी स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर मौजूद रहे।

 

वाराणसी,  सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए होने वाली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वाराणसी में को‍विड से लड़ने में जुटे आला अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर मौजूद रहे। इस दौरान जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर भी मंथन किया गया।

अधिकारियों ने पीएम को वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों, लॉकडाउन, चिकित्‍सा और जांच के अलावा दवाओं की उपलब्‍धता पर भी बात की। इस पर पीएम ने अधिकारियों से जरूरतों को लेकर भी सवाल किए। अधिकारियों ने बेडों की उपलब्‍धता और चिकित्‍सा कर्मचारियों की सेहत और सुरक्षा उपाय पर भी मंथन किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर यह पहली बैठक है। बैठक के बारे में इससे पूर्व सुबह ही पीएमओ की ओर से सूचना जारी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *