प्रधानमंत्री ने धनतेरस पर गरीबों को दिया नए आवास का तोहफा, 4.5 लाख लोग हुए लाभान्वित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY) के तहत निर्मित 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया और उनको गृह प्रवेश कराया। उन्होंने इस दौरान कहा कि इन सभी घरों सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्मित 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया और उनको गृह प्रवेश कराया। उन्होंने इस दौरान कहा कि इन सभी घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं और यह लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देगा।

गरीब भी कर रहा है धनतेरस पर गृह प्रवेशउन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का प्रमुख माध्यम बन गई है। एक समय था, जब धनतेरस के मौके पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीदते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे। लेकिन आज के दिन देश का गरीब भी घनतेरस के दिन गृह प्रवेश कर रहा है।

सरकार गरीबों के प्रति समर्पितउन्होंने कहा, ‘यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 सालों के दौरान ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत लगभग 3.5 करोड़ परिवारों का उनके घर का सबसे बड़ा सपना पूरा किया है। हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित हैं। सरकार गरीब की इच्छा, उसके मन और जरूरतों को सबसे ज्यादा समझती है और उनके प्रति लगातार काम कर रही है।

30 लाख घर बनकर तैयारपीएम मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक लगभग 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं और करीब 9 से 10 लाख घरों को बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

गरीबों को पक्की छत देने के लिए सरकार कर रही है कामउन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को पक्के घर, गैस, बिजली, पानी, मुफ्त इलाज तक आसानी से पहुंच के लिए हम दिन रात एक कर के मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी सरकार देश के हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *