माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा.महेन्द्र देव की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि प्रार्थना सभा में प्रतिज्ञा सुविचार प्रमुख समाचार प्रश्नमंच के प्रश्न के उत्तर को प्रतिदिन किसी विद्यार्थी से ब्लैक बोर्ड व नोटिस बोर्ड पर लिखवाया जाए। वहीं केंद्र व राज्य सरकार की प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए।
लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों में नियमित प्रार्थना सभा न होने पर नाराजगी जताई गई है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन 15 मिनट की प्रार्थना सभा अनिवार्य रूप से की जाए। विद्यार्थियों को इसमें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए ताकि वह विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पा सकेंगे और उसका उपयोग कर सकें।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा.महेन्द्र देव की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि प्रार्थना सभा में प्रतिज्ञा, सुविचार, प्रमुख समाचार, प्रश्नमंच के प्रश्न के उत्तर को प्रतिदिन किसी विद्यार्थी से ब्लैक बोर्ड व नोटिस बोर्ड पर लिखवाया जाए।
वहीं केंद्र व राज्य सरकार की प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए।
अगर विद्यालय में शिक्षण कार्य सुबह 10 बजे से शुरू होता है तो प्रार्थना सभा को सुबह 9:45 बजे प्रारंभ किया जाए। फिलहाल शिक्षाधिकारियों की टीम औचक निरीक्षण कर इसकी जांच करेगी।