प्रधान ने कब्जाई खालीयान की बेश कीमती जमीन।

ग्राम समाज की जमीन पर बना डाला मकान और दुकान सरकारी पैसे से बने पुस्तकालय भवन पर भी अवैध कब्जा करके उसके उपर रिहायशी निर्माण करके उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया है। मामला जब अवैध कब्जे का उजागर हुआ तो प्रधान ने बेशकीमती खलिहान की जमीन को हथियाने के लिए अपनी सस्ती जमीन से विनयमितीकरण का आवेदन किया है।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता-महेन्द्र कुमार 

नवाबगंज ( उन्नाव )- राज्य सरकार अवैध रूप से ग्राम समाज कि सुरक्षित जमीनों पर बुलडोजर वाली कार्यवाही समय-समय पर करती नजर आ रही है उसके उलट उन्नाव के नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत चमरौली के दबंग प्रधान ने पाली ग्राम सभा की सुरक्षित खलियांन और पुस्तकालय की जमीन पर आलीशान भवन और दुकान का निर्माण करा कर उपयोग कर रहा है।

मामला चर्चा में आने पर प्रधान ने जमीन के विनयमितीकरण के लिए आवेदन किया है। जिससे बेशकीमती जमीन पर उसका कब्जा बना रहे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विनयमितीकरण के आवेदन को निरस्त कर गांव की सुरक्षित भूमि को बचाने की गुहार लगाई है। विकासखण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत पाली में सड़क किनारे बेशकीमती खलिहान की सुरक्षित भूमि है जिसका रकबा करीब 3 बीघा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बगल की चमरौली ग्राम पंचायत के मन्नालाल पुत्र कामता प्रसाद व उसके प्रधान पुत्र समर बहादुर ने खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसमे अपना मकान व दुकानें बनवा ली हैं। तथा सरकारी पैसे से बने पुस्तकालय भवन पर भी अवैध कब्जा करके उसके उपर रिहायशी निर्माण करके उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया है। मामला जब अवैध कब्जे का उजागर हुआ तो प्रधान ने बेशकीमती खलिहान की जमीन को हथियाने के लिए अपनी सस्ती जमीन से विनयमितीकरण का आवेदन किया है। बताते चले कि उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा एक रिट हाईकोर्ट लखनऊ में डाली गई थी। जो विचाराधीन चल रही है। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उक्त भूमि को हथियाने की बराबर कवायद की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्तविनयमितीकरण के आवेदन को निरस्त कर गांव की बेशकीमती सुरक्षित जमीन को बचाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *