प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था 48 लाख का सोना,अफसरों ने पकड़ा

एक महीने पहले भी खुफिया अधिकारियों ने एक युवक से लाखों का सोना पकड़ा था। उसने भी इसी तरीके से प्राइवेट पार्ट में लाखों का सोना छिपा रखा था। जांच में उसके पास से सोने की तीन गुल्ली बरामद (पेस्ट के रुप में) की गई थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

वाराणसी ; शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस से आने वाले एक पैसेंजर से कस्टम टीम ने लगभग 48.89 लाख का विदेशी सोना बरामद किया है। हवाई ख़ुफ़िया अधिकारियों को बीते मंगलवार को सूचना मिली कि एक यात्री अपने शरीर में सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर ला रहा है और सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए यात्री को एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया।बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शरजाह एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री के चलने पर संदेह हुआ। जिस पर यात्री को हिरासत में लेकर लिक्विड पानी पिलाया गया। उसके बाद यात्री की पुनः जांच करने पर यात्री के रेक्टम में सोना छिपाकर लाया था। यात्री की पहचान ईस्ट चम्पारण बिहार निवासी हस्मुद्दीन अली के रूप में हुई है।

पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह अपने रेक्टम में तीन गुल्ली छिपाया हुआ है, जिसमें सोना पेस्टफॉर्म है। बरामद 660 ग्राम सोना को ज़ब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। कष्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री के पास से सोना बरामद हुआ है सोना जब्त कर विधिक कार्यवाही करते हुए पचास लाख से कम मूल्य का सोना होने के कारण कागजी कार्यवाही करते हुए यात्री को छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *