प्रियंका चोपड़ा ने एक परफ्यूम ऐड पर एजराज जताया है जिसका कॉनटेंट महिलाओं के खिलाफ होने वाले शारीरिक हिंसा को बढ़ावा देने वाल है। देसी गर्ल से पहले ऋचा चड्ढा फरहान अख्तर स्वरा भास्कर और सोना महापात्रा भी इस पर अपत्ति जता चुके हैं।
नई दिल्ली । प्रियंका चोपड़ा ने एक नामी कंपनी के परफ्यूम ऐड पर कड़ा एजराज जताया है, अभिनेत्री ने ऐड पर ट्वीट भी किया है और इसे बंद कर दिए जाने पर खुशी जताई। प्रियंका से पहले इस ऐड पर ऋचा चड्ढा, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर और सोना महापात्रा भी ट्वीट कर अपत्ति जता चुके हैं।
दरअसल, ऐड का कॉनटेंट महिलाओं के खिलाफ होने वाले शारीरिक हिंसा को बढ़ावा देने वाल है। जिस पर कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और कई लोगों ने इसे वायलेंट बताया। ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “शर्मनाक और घटिया। इस विज्ञापन को हरी झंडी दिखाने के लिए कितने स्तरों की मंजूरी लेनी पड़ी। कितने लोगों ने सोचा कि यह ठीक था? मुझे बहुत खुशी है कि इसे बाहर कर दिया गया और अब मंत्रालय ने इसे हटा लिया है। डरावना!”
शनिवार को इस ऐड पर अपत्ति जताते हुए हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर कहा था, “यह विज्ञापन कोई गलती नहीं है। एक विज्ञापन बनाने के लिए, एक ब्रांड निर्णय लेने के कई स्टेज से गुजरता है। क्रिएटिव, स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट, कास्टिंग … क्या हर कोई सोचता है कि शारिरीक हिंसा एक मजाक है ? यह ब्रांड, जिस एजेंसी ने यह विज्ञापन बनाया है, उस पर उस गंदगी के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए जो वे परोस रहे हैं।”
प्रियंका की वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ‘एंडिंग थिंग्स’, ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी काम करती हुई दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही उनके पास ‘अमेजन स्टूडियोज’ की अपकमिंग फिल्म ‘शीला’ भी है। जिसमें वह ‘मां आनंद शीला’ का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं। प्रियंका की इस फिल्म को बैरी लेविनसन डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रियंका ने फिल्म ‘शीला’ में एक्टिंग करने के अलावा इसे प्रोड्यूस भी किया है।