हरदोई में प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। स्वजनों ने मनाने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना। इससे नाराज होकर युवती ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
हरदोई, प्रेमिका गर्भवती हुई तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे नाराज होकर युवती ने चाकू मारकर प्रेमी को घायल कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं प्रेमिका की मां ने युवक (प्रेमी) के विरुद्ध दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराई है। मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की काशारीम कालोनी का है। वहीं पुलिस चाकू मारने की घटना को संदिग्ध मान रही है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
मुहल्ला अहाता हकीम के समीर का काशीराम कालोनी में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था। समीर का युवती के घर आना जाना था। इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। वहीं युवती के गर्भवती होने पर प्रेमी ने उससे किनारा कर लिया। इसकी जानकारी युवती की मां को हुई तो उन्होंने प्रेमी समीर के परिवारवालों से शिकायत कर दी। वहीं युवती प्रेमी समीर के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन समीर ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता चल रहा था। युवती के स्वजन प्रेमी को मनाने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने कहा- घटना संदिग्ध है : शुक्रवार दोपहर काशीराम कालोनी में संदिग्ध हालात में चाकू लगने से समीर घायल हो गया। समीर ने आरोप लगाया कि शादी से इन्कार करने पर युवती ने चाकू मारकर घायल कर दिया। समीर को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर समीर पर दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चाकू मारने की घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है फिर भी इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।