प्रेम संबंध के शक में की थी कक्षा नौ के छात्र की हत्‍या, सहपाठी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजनौर में कक्षा नौ के छात्र की हत्‍या प्रेम संबंधों के शक में की गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्‍याकांड का राजफाश कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने छात्र रोहित के सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर से पहले रोहित को शराब पिलाई थी।

 

बिजनौर, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ;  बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर धामपुर थाना क्षेत्र के स्थित सारंगा कांवेंट स्कूल के पास गुरुवार शाम 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी गांव काजीवाला थाना नगीना का शव मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। वह एमएम इंटर कॉलेज नगीना में नौवीं का छात्र था। पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए छात्र के सहपाठी निवासी नगीना को गिरफ्तार किया है। दोनों में दोस्ती थी। एक-दूसरे के घर आना-जाना था।

पहले शराब पिलाई फिर गला रेता

आरोपित किशोर को शक था कि रोहित का उसकी बहन से प्रेम संबंध है। पुलिस ने आला कत्ल चाकू बरामद कर लिया है। आरोपित किशोर छुट्टी के बावजूद धामपुर थाना क्षेत्र में ले गया। दोनों ने दावत उड़ाई। दोनों ने शराब पी। आरोपित ने योजना के तहत रोहित को अधिक शराब पिलाई। मौका पाकर आरोपित किशोर ने रोहित का चाकू से गला रेत दिया।

छुट्टी के बाद कालेज से निकले नौवीं के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार शाम को छात्र का शव हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे स्थित सारंगा कांवेंट स्कूल के निकट एक बाग में पड़ा मिला। छात्र नगीना का रहने वाला था। गुरुवार शाम छह बजे कुछ ग्रामीण धामपुर क्षेत्र के सारंगा कांवेंट स्कूल के पास आम के एक बाग में घास काटने गए थे।

जेब में मिला था परिचय पत्र

इसी दौरान उन्हें बाग में खून से लथपथ एक किशोर का शव पड़ा मिला। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान पुलिस को किशोर की जेब से एमएम इंटर कालेज नगीना का परिचय पत्र मिला। उसके आधार पर शव की पहचान 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी गांव काजीवाला, थाना नगीना के रूप में हुई।

घटनास्थल पर मिलीं थीं कुछ बोतल

रोहित एमएम इंटर कालेज में कक्षा नौवीं में पढ़ता था। पुलिस के मुताबिक उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। उसकी पीठ पर स्कूल बैग था। घटनास्थल पर कुछ बोतल भी मिली हैं। एसपी दिनेश सिंह, एएसपी धर्म सिंह मार्छाल और सीओ इंदू सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे। स्वजन को सूचना देने का बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी ने बताया था कि वारदात के राजफाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *