प्लेआफ में पहुंच चुकी चेन्नई व दिल्ली की टक्कर, आज होगी वर्चस्व की लड़ाई,

IPL 2021 CSK vs DC Live यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब शीर्ष दो स्थान पर रहना है जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे। दोनों टीमें एक बार फिर से खिताब जीतने को बेताब हैं.

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।  आइपीएल 2021 के 50वें लीग में मैच में प्लेआफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपटिल्स के साथ दुबई में होने जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के पास खुद को और ज्यादा परखने का बेहतरीन मौका है। इस मैच में किसी भी टीम पर दवाब नहीं होगा, लेकिन अपना वर्चस्व बनाए रखने की चुनौती होगी। अब तक सीएसके ने 12 में से 9 मैच जीते हैं और 18 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं दिल्ली की टीम ने बी 12 में से 9 मुकाबले जीते हैं और 18 अंक के साथ ही ये टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब शीर्ष दो स्थान पर रहना है जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे।

रिषभ पंत की अगुआई में दिल्ली की टीम इस बार खिताब जीतने के लिए बेताब दिख रही है।  वह पिछली बार उप विजेता रही थी। कोलकाता नाइटराइडर्स से हार के बाद दिल्ली ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पर चार विकेट से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की थी। पिछले दो मैचों में हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। पिछले मैच में रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की पारियों से टीम जीत दर्ज कर पाई लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देने की जरूरत है। दुबई में हालांकि स्ट्रोक खेलना आसान होगा और ऐसे में शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और पृथ्वी शा से अच्छी पारियों की उम्मीद की जा सकती है। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिसमें कैगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं जो चेन्नई के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

 

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार पासा पलटा और वह प्लेआफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी।  इस सीजन में सीएसके की बल्लेबाजी शानदार रही है। रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके 508 रन बनाए हैं। रायल्स के खिलाफ भी उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। उनके अलावा फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सुरेश रैना का लगातार खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब है। धौनी फिर से पुराने रंग में लौटते हुए दिख रहे हैं। रायल्स के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो चेन्नई के गेंदबाजों तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर तथा स्पिनर जडेजा और मोइन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स: रिषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोत्र्जे, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टाम कुर्रन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, करन शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, सैम कुर्रन, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *