फतेहपुर में गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से पहिए में छात्र फंसा, 50 मीटर तक घसीटने से मौत

फतेहपुर में शुक्रवार सुबह एक बार फ‍िर द‍िल दहला देने वाला हादसा सामने आया। यहां साइक‍िल से स्‍कूल जा रहे छात्र को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्‍कर मार दी। ज‍िससे छात्र साइक‍िल सह‍ित ट्रक के पह‍िए में फंस कर करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया।

 

फतेहपुर, लखनऊ राजमार्ग पर सातमील तिराहे के पास शुक्रवार सुबह घर से स्कूल जा रहे 15 वर्षीय साइक‍िल सवार छात्र को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार में गिट्टी लदे ट्रक ने टक्‍कर मार दी। टक्‍कर लगते ही छात्र विपिन कुमार साइक‍िल सह‍ित ट्रक के पह‍िए में फंस गया। ज‍िसके बाद ट्रक उसे करीब 50 मीटर दूर तक घसीटते हुए लेकर चला गया।

 

कुछ दूर जाकर पहिए से छात्र छिटककर अलग हुआ तो ट्रक का अगला पहिया भी पंचर हो गया। तभी दुकानदार दौड़कर पहुंचे और ट्रक चालक को धर दबोचा। ग्रामीणों की मदद से पुलिस गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल ले गई। जहां से उसे कानपुर हैलट रेफर कर द‍िया गया। यहां डाक्‍टरों ने छात्र को मृत घोष‍ित कर द‍िया।

कक्षा नौ का छात्र था विपिनहुसेनगंज क्षेत्र के हैबतपुर गांव में रहने वाले टेंपो चालक श्यामबाबू रैदास का बड़ा पुत्र विपिन कुमार हुसेनगंज स्थित जेडी इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र था। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे वह साइकिल से स्कूल पढ़ने गया था। बताते हैं कि वह सातमील तिराहे के समीप साइकिल रोककर खड़ा हो गया। तभी फतेहपुर से रायबरेली की ओर जा रहे गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल समेत छात्र को घसीटता हुआ 50 मीटर आगे तक ले गया। ट्रक के पहिए से साइकिल सवार छात्र छूटा तो तेज रफ्तार ट्रक के आगे का बायां पहिया पंचर हो गया।

 

चर्चा रही कि ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीटा भी, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही हे। घायल छात्र विपिन के कमर व दोनो पैर की हड्डियां कई जगहों से टूट गई थी। गंभीर हालत में छात्र को एलएलआर, हास्पिटल, कानपुर में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पिता को ढांढस बंधाते रहे इंस्पेक्टर, ट्रक सीजहादसे की खबर मिलते ही दिवंगत की मां पूनम देवी, भाई आयुष व बहन रिया देवी रो-रोकर बेहाल रहे। बेसुध हालत में रहे टेंपो चालक पिता श्यामबाबू को हुसेनगंज इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ढांढस बंधाते रहे। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ट्रक पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

खड़े डंपर की वजह से साइड से निकाला था ट्रकग्रामीणों का कहना था कि सातमील तिराहे के समीप रोड के किनारे एक डंपर खड़ा था। खड़े डंपर की वजह सो ट्रक साइड काटकर आगे निकला तो साइकिल सवार छात्र खड़ा था। जिसको चपेट में लेते हुए ट्रक आगे बढ़ा और पंचर हो जाने से रुक गया। अनावयश्क रूप से रोड किनारे खड़े वाहनों पर भी पुलिस शिकंजा कसे।

ग्रामीणों की भीड़ जुटने से रही जाम की स्थितिहृदय विदारक हादसा देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। जिससे जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। जिससे आधे घंटे बाद लखनऊ राजमार्ग खाली हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ट्रक चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *