फतेहपुर में प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच खूनी संघर्ष

रास्ता निकलने के विवाद को लेकर पूर्व प्रधान ने चलाईं गोलियां, 3 लोगों की मौत, दिनदहाड़े हुए इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की ।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता 

फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के थाना हथगाम क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर मंगलवार की सुबह खूनी संघर्ष देखने को मिला है। आपसी विवाद और वर्चस्व को लेकर वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर मारपीट हो गई।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि इस दौरान पूर्व प्रधान की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इसमें एक ही परिवार के मौजूदा प्रधान पुत्र समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने विवाद को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।

वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व प्रधान पक्ष ने दिया अंजाम –
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अखरी गांव में महिला रामदुलारी सिंह वर्तमान प्रधान हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानी की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान पक्ष से तनातनी रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *