फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगा सपा समर्थकों ने भाजपा नेता को पीटा, पुलिस ने खदेड़ा

फर्रुखाबाद एलएलसी चुनाव में अंतिम समय सपा और भाजपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर सपा समर्थकों ने भाजपा नेता की पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस ने बीच-बचान किया नहीं मानने पर लाठी पटक खदेड़ा।

 

फर्रुखाबाद, शनिवार शाम को मतदान के अंतिम वक्त में भाजपा नेता ब्रजेश दुबे खेड़ा सिरौली की बीडीसी सदस्य सविता का वोट डलवाने मोहम्मदाबाद ब्लाक में बनाए गए बूथ पर गए। वहां पर सविता की फोटो का मिलान नहीं हो सका। जिस पर पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने से मना कर दिया। जिस पर ब्रजेश सविता के साथ बूथ के बाहर आ गए। उधर फर्जी वोट डलवाने की सूचना पर सपा प्रत्याशी हरीश यादव समर्थकों के साथ बूथ के बाहर पहुंचे। इस दौरान सपा समर्थकों ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाकर ब्रजेश दुबे की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट करने वालों को खदेड़ दिया। कुछ लोग कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर में घुस गए और अंदर से शटर गिराकर लाक कर दिया। ब्रजेश की पिटाई की सूचना पर पहुंचे भाजपा समर्थक ब्लाक के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *