बड़ी धूमधाम से मनाया गया वीर शिरोमणी महाराजा बिजली पासी का जन्म उत्सव।

उन्नाव सहित पूरे प्रदेश में जगह-जगह हर एक पार्टी व संगठन के पदाधिकारियों ने पासी समाज में जन्मे अवध प्रान्त के महाप्रतापी , यशस्वी, राजवंशी हमाराजा बिजली पासी के जन्म उत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

हसनगंज उन्नाव – विधानसभा 164-मोहान में 25 दिसम्बर को पासी समाज में जन्मे अवध प्रान्त के महाप्रतापी,वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के जन्म दिवस पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने अपने महापुरुषों को याद कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर दी भावभीनी श्रृद्धांजलि ।

मोहान विधानसभा में आजाद समाज पार्टी एवं अन्य पासी संगठनों ने बाइक रैली निकालकर मोहान-मलिहाबाद मार्ग से होते हुए लखनऊ बिजली पासी किले पर पहुंच कर हजारो की संख्या में बिजली पासी के जन्म उत्सव में हिस्सा लिया व आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव यतीन्द्र चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत व विधानसभा महासचिव मोनो रावत ने शाम के समय मीरखेडा गांव में लोगों को महापुरुषों के संघर्ष को याद दिलाते हुए आपस में भाई चारा बरकरार रखते हुए महापुरुषों की विचारधारा पर चलने की बात कही। मौके पर मीरखेडा गांव के मिडिया प्रभारी मनीष रावत, महेन्द्र कुमार पासी, आशीष कुमार गौतम, बूथ अध्यक्ष शैलेश कुमार गौतम, बूथ उपाध्यक्ष लल्लू रावत, ऊदन रावत , आलोक रावत, अमित कुमार रावत, एडवोकेट रामकुमार रावत , सूर्यपाल पासी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *