युवा संघर्ष दल व भीम आर्मी समाजिक संगठन द्वारा हसनगंज में बड़े ही हर्शोल्लास के साथ मनाई गई जयंती। मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार विशेष सचिव उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय सचिव का हुआ आगमन।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- विधानसभा 164-मोहान में युवा संघर्ष दल व भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा हसनगंज मोहान के बीच स्थित देवराज मैरिज लॉन में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना ऊदा देवी पासी की जयंती।
बताते चले पासी समाज में जन्मी “वीरांगना ऊदा देवी पासी” की जयंती पर 164-मोहान विधानसभा क्षेत्र से हर वर्ग से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि के गले में फूलों की माला पहनाकर अभिषेक कुमार गौतम प्रधान मटरिया ने किया जोरदार स्वागत।
दूर-दराज से आए हुए अतिथियों ने 1857 की भारतीय महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विरागना ऊदा देवी पासी के विषय में जानकारी दी जिनकी जन्म भूमि लखनऊ थी। वह अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह की महिला दस्ते की सदस्य थीं। जिसने 36 अंग्रेजो को गोलियों से भून डाला था वहीं अंग्रेजों की गोली लगने 16 नवम्बर 1857 में विरागना ऊदा देवी पासी अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अमर-शहीद हो गई।
वहीं अभिषेक कुमार गौतम प्रधान मटरिया ने अपने महापुरुषों को पुष्पांजलि करते हुए दूर-दराज से आए हुए लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए समाज को बाबा साहब के विचारों पर चलने की बात रखी व शिक्षा पर जोर देते हुए कहा ही समाज के लोगों आधी रोटी खा लेना लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित मत रखना । शिक्षित संगठित होकर संघर्ष करने की बात कही वहीं अन्य प्रधानगण व अधिवक्ताओ ने अपनी-अपनी राय रखी। कार्यक्रम लगभग 5 घंटे चला ।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार (विशेष सचिव उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय) ने समता,समानता,बंधुता,एकता,अखंडता,अनेक्ता में एकता की बात रखते हुए बाबा साहब के मूल मंत्रो पर चलने की सलाह देते हुए जय भीम जय संविधान जय विरागना ऊदा देवी पासी, व अन्य समाज में जन्मे महापुरुषों के जोर दार नारे लगाते हुए कार्यक्रम का किया समापन। मौके पर अभिषेक कुमार गौतम प्रधान मटरिया, महासचिव भीम आर्मी आजाद आशीष गौतम, आशीष अचलगंज, ग्रीस रावत, मोनू रावत , महेन्द्र कुमार, सुनील रावत ,मनोज भारतीय उन्नाव, माया देवी, मंगल रावत, अखिलेश रावत, सनराज अम्बेडकर, मेवालाल बौद्ध , गौतम कुमार, रति राज बौध, विशाल गौतम , राजकुमार मौर्या, धीरेन्द्र रावत, गोविन्द , काशी प्रसाद, आलोक रावत , श्रीकांत , अमित राज अम्बेडकर , सुरेन्द्र गौतम , संदीप यादव प्रधान हसनगंज , संगीता प्रधान , प्रधान पूरा बरौना , रामचंद्र दास, रमेश मौर्या, प्यारेलाल रावत , सुखराज पासी, पवन गौतम नन्हे मुन्ने बच्चों समेत हजारों की संख्या में भीम आर्मी व युवा संघर्ष दल के साथी व अन्य लोग रहें उपस्थित।