उपभोक्ता का बिजली बिल ठीक बनना चाहिए,बिल में कतई गड़बड़ी ना हों।बिल रिविज़न मामलों में बिल्कुल लापरवाही ना हो।उन्होंने ये भी कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगा कर हाई लॉस फीडरों पर हैं
लखनऊ : आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । मध्यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने शनिवार को अपट्रान खण्ड कार्यालय पहुंच कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता मुकेश त्यागी वा अधिशासी अभियन्ता कुलदीप कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली शत प्रतिशत हो खास कर बड़े बिजली बकायेदारों के घर जाकर उनसे बकाया राजस्व जमा करायें।श्री खंगारौत ने कहा कि हमारे लिये उपभोक्ता सर्वोपरि है लिहाजा उनका सम्मान हो और उनकी समस्याओं का तुरन्त निराकरण होना चाहिए।
उपभोक्ता का बिजली बिल ठीक बनना चाहिए,बिल में कतई गड़बड़ी ना हों।बिल रिविज़न मामलों में बिल्कुल लापरवाही ना हो।उन्होंने ये भी कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगा कर हाई लॉस फीडरों पर हैं हानि कम की जाए ज़रूरत हो अंडरग्राउंड केबिल स्थपित किया जाए।उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि सभी कलेक्शन सेंटर देर रात तक खुले।फिलहाल अभी अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में कार्य जारी रहे।