आजाद समाज पार्टी का पांचवां स्थापना दिवस व बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का जन्म (15 मार्च 1934 को हुआ एवं 9 अक्टोबर 2006) दिवस मनाया जिन्होंने सामाजिक समानता एकता अखंडता बन्धुत्व आपसी भाईचारे की मिसाल को कायम रखते हुए संसार से अपना जीवन त्याग दिया बहुजन समाज उनके संघर्षों को हमेशा याद रखेगा लखनऊ मण्डल अध्यक्ष – अरविन्द राजवंशी
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
उन्नाव ; जिला कार्यालय पर मान्यवर काशीराम साहब की जयंती व आजाद समाज पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया तथा बाबा साहब मान्यवर काशीराम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर कर आ.सा.पा. कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके बलिदान व त्याग संघर्षों से समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी ने साहब के संघर्षों याद दिलाते हुए कहा मान्यवर कांशीराम सहाब ने सन् -1965 में नौकरी से त्याग पत्र देने के बाद अपना शेष जीवन बहुजन समाज के उद्धार हेतु समर्पित कर दिया।
मान्यवर कांशीराम साहब का समाज के प्रति त्याग –
आजीवन शादी नहीं करूँगा, आज के बाद मैं अपने परिवार के सुख और दुख में घर नहीं जाऊँगा, आज के बाद मेरे परिवार से मेरा किसी प्रकार का संबंध नहीं है, मरते दम तक एक भी रुपया और एक इंच भी जमीन मेरे नाम नहीं होगी, जो भी पैसा और जमीन होगी वह बहुजन समाज की धरोहर होगी, अगर मैं इसका व्यक्तिगत उपयोग करूँगा तो मैं अपने आपको समाज का गुनाहगार मानूँगा, समाज जैसा खाने को देगा तथा जैसा पहनने को देगा उसे मैं स्वीकार करूँगा, मैं आजीवन नौकरी नहीं करूँगा।
मान्यवर सहाब का महान त्याग समाज के लिए सदियों तक प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस सुभ अवसर पर पार्टी में कई नए सदस्यों को मनोनीत किया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं में लड्डू कोल्डड्रिंग आदि वितरित कर एक दूसरे को बधाइयां दी इस औसर पर मंडल प्रभारी लखनऊ अरविंद राजवंशी, कार्यध्यक्ष व जिला महामंत्री यतींद्र चौधरी अधिवक्ता, विधान सभा अध्यक्ष मोहान राम केशन रावत, जिला प्रभारी सुनील गौतम, विशाल गौतम नगर अध्यक्ष शुक्लागंज, शसवेंद्र गौतम जिला संगठनमंत्री भगवंत नगर, पूजा गौतम पूर्व विधान अध्यक्ष, रूपा गौतम, अंकित राव विधान सभा महासचिव सफीपुर, जिला उपाध्यक्ष मियागंज सफीपुर राम कुमार, अखिलेश पासी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उन्नाव, अशोक रावत जिला प्रभारी सफीपुर, राकेश लोधी सफीपुर लोधी भाईचारा कमेटी उन्नाव आसपा, जिला प्रभारी छत्रपाल धानुक, संगम मौर्य कुशवाहा भाईचारा कमेटी जिलाध्यक्ष उन्नाव , बेचेलाल गौतम जिला सचिव सदर, विधान सभा महासचिव मोनू रावत, सुरेंद्र गौतम सेक्टर अध्यक्ष, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारीगणो ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती पर एवं आजाद समाज पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस पर सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।