बस्ती में भीषण सड़क हादसा, अचानक नीलगाय आने से अनियंत्रित कार ढाबे की दीवार से टकराई, हादसे में तीन की मौत

हादसा फोरलेन पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के निकट हुआ। अनियंत्रित कार नीलगाय को टक्कर मारने के बाद ढाबे की दीवार से टकराई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

बस्ती ।  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर से लखनऊ जाते समय फोरलेन पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के निकट एक कार अचानक सड़क पर आए नीलगाय से टकरा कर अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जाकर एक ढाबे की दीवार से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाजकार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस व एनएचआई की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा शुक्रवार की देर रात में 2.10 बजे के करीब बताया जा रहा है। कप्तानगंज पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक व घायलों के परिवार वालों दी।

इनकी हुई मौतकप्तानगंज पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कार चालक 37 वर्षीय धीरज सिंह अशोक सिंह निवासी संगम विहार कॉलोनी लखनऊ, 30 वर्षीय सोनू चौधरी पुत्र रमेश चौधरी निवासी जमुनी वर्मा थाना पडरौना, जनपद कुशीनगर और 30 वर्षीय दिलीप कुशवाहा पुत्र राम जी निवासी देहंदुल थाना बरेतर जिला गाजीपुर के रूप में हुई है।

हादसे में ये हुए घायलघायलों में राम नयन विश्वकर्मा पुत्र रामसेवक विश्वकर्मा निवासी खजनी गोरखपुर, राधेश्याम पता अज्ञात, नीरज पटेल जनपद महाराजगंज, पवन पुत्र शिवप्रसाद निवासी देहंदुल थाना बरेतर जिला गाजीपुर घायल बताए गए हैं। घायल नीरज पटेल ने बताया कि सभी लोग लखनऊ में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर अचानक नीलगाय आने के कारण कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन में जाकर एक ढाबे की दीवार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *