बहराइच में यूपी 112 की टीम पर जानलेवा हमला, दारोगा के सिर पर गंभीर चोट; होमगार्ड का टूटा अंगूठा.

बहराइच में यूपी 112 के दारोगा व होमगार्ड पर जानलेवा हमला किया गया। इसमें दारोगा के सिर में गंभीर चोटे आई जबकि होमगार्ड का अंगूठा टूट गया। मामले में 16 लोगों पर जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

बहराइच,  हरदी थाना क्षेत्र के बरोलिया गांव में लड़ाई, झगड़े की सूचना पर पहुंचे यूपी 112 के दारोगा व होमगार्ड पर जानलेवा हमला किया गया। इसमें दारोगा के सिर में गंभीर चोटे आई जबकि होमगार्ड का अंगूठा टूट गया। मामले में 16 लोगों पर जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी सगे भाई मालती, भगवती व पारसनाथ जमीन को लेकर आपस में मारपीट पर आमाद थे। तीनों लोगों की ओर से भीड़ एकत्रित होने लगी। मालती की पत्नी मीरा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्र में मौजूद यूपी 122 के दाराेगा संतोष कुमार बाजपेई होमगार्ड पंकज तिवारी के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने दोनो पक्षो को गाड़ी पर बैठाकर थाने ले जाने लगे। आरोप है कि इस दौरान गाड़ी में बैठा वासूदेव वाहन से कूदकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोप है कि वासूदेव को छुड़ाने के लिए उसके सहयोगियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में दारोगा व होमगार्ड को गंभीर चोटे आई। घटना की जानकारी दारोगा ने जैसे ही वायरलेस सेट पर प्रसारित की तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख में पुलिस बल लेकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने भीड़ के चंगुल से पुलिसकर्मियों को छुड़ाया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दाराेगा संतोष वाजपेयी की तहरीर पर पारसनाथ, मालती, वासुदेव, दुर्गा, भगवती व सर्वेश समेत 16 लोगों पर बलवा, जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य मे बाधा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल दरोगा को उपचार के लिए सीएचसी महसी भेजा गया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *