पुलिस टीम के साथ मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। थाना दरगाहशरीफ के डीहा निवासी अखिलेश वर्मा पुत्र उधम सिंह वर्मा दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
बहराइच, शुक्रवार देर रात कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र का कनहर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले बदमाशों ने घेराबंदी करने वाली पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस कर्मियों ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। तीन को पुलिस ने दबोच लिया। इनमें दो पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है। पकड़े बदमाशों ने दो दिन पूर्व सराफा व्यापारी से हुई लूट व हत्या की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी के भाई की गोली मारकर हत्या के मामले में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में कैसरगंज कोतवाल संजय सिंह को सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कनहर के पास मौजूद हैं।
पुलिस टीम के साथ मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। थाना दरगाहशरीफ के डीहा निवासी अखिलेश वर्मा पुत्र उधम सिंह वर्मा दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने भाग रहे बदमाश थाना कैसरगंज के सराय कनहर निवासी वीरेंद्र वर्मा पुत्र हरनाम वर्मा व बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के ताहरपुर सिलौटा निवासी वासुदेव दूबे पुत्र बाबादीन को भी दबोच लिया। वीरेंद्र एवं वासुदेव पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। मौके से दो तमंचा, कारतूस, बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।