समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग उपकरणों का हुआ वितरण क्षेत्रीय विधायक के द्वारा बाईट्राई साईकिल पाकर लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे , कहा धन्यवाद योगी और मोदी जी।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार
बांगरमऊ (उन्नाव) – प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा, सुसासन की व्यवस्था आठ वर्ष एवं केन्द्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में तहसील व ब्लाक स्तरीय जगह-जगह तीन दीवसीय कार्यक्रम आयोजित कीए जा रहे हैं मौजूदा सरकार की उपलब्धियां जनता गिनाई जा रही।
ब्लॉक बांगरमऊ परिसर में 25-27 मार्च तक यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार रहे। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के हर विभाग अधिकारियों ने अपने कौशल कार्यशैली व गुणवत्ता जनित उत्पादकों का प्रदर्शन किया । ब्लॉक प्रमुख ने पुष्पगुच्छ भेंट कर क्षेत्रीय विधायक को किया सम्मानित वहीं जन संचार विभाग ने गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विधायक जी का आभार व्यक्त किया सरकार की लाभकारी योजनाओ की उपलब्धियां जनता को को नाटक के माध्यम से गिनाई। क्षेत्रीय विधायक ने आएं हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया सरकार की उपलब्धियां गिनाई, सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जनता सब जानती है सत्ताईस में जनता फिर जवाब देगी । और समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत ब्लॉक क्षेत्र की पंचायत से दस विकलांग युवक व युवतियों को विकलांग बाईट्राई साईकिल देकर किया लाभांवित साईकिल पाकर विकलांग युवक युवतियों के चेहरे खिल उठे । क्षेत्रीय प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य सहित सरकारी स्कूल के एवं अध्यापकगणो सहित ब्लॉक कर्मचारी व जिला स्तरीय सरकारी कर्मचारीगण रहे मौजूद।