कोरोना महामारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। स्वास्थ्य व्यवस्था की कमर टूट गई है। अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां और बेड तक नहीं मिल रहे हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन की कमी के साथ कलाबाजारी और जमाखोरी की भी खबरें आ रही हैं।
नई दिल्ली, कोरोना वायरस की महामारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। स्वास्थ्य व्यवस्था की कमर टूट गई है। नौबत यह आ गई है कि अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां और बेड तक नहीं मिल रहे हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन की कमी के साथ कलाबाजारी और जमाखोरी की भी खबरें आ रही हैं। इतना ही नहीं बाजार में नकली कोरोना वैक्सीन भी धड़ल्ले से बेची जा रही है।
इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका सोफी चौधरी ने बाजार में बिक रहे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन्स के बारे में खास जानकारी साझा की है। रेमडेसिविर प्लाज्मा थेरेपी और कोरोना से बचाव के लिए कारगर साबित हो रहा है, लेकिन देश के कई राज्यों में इसकी कमी, कालाबाजी, जमाखोरी के साथ नकली वैक्सीन की खबरें आ रही हैं। ऐसे में सोफी चौधरी ने नकली रेमडेसिविर के बारे में सोशल मीडिया पर खास जानकारी साझा की है।
सोफी चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक तरफ फर्जी रेमडेसिविर तो दूसरी तरफ असली रेमडेसिविर इंजेक्शन नजर आ रहा है। इस तस्वीर में वैक्सीन की स्पेलिंग के साथ इसके असली और नकली होने के बारे में बताया गया है। इस तस्वीर के साथ सोफी चौधरी ने अपने फैंस और लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से सावधान होने के लिए कहा है।
सोफी चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह हो रहा है और यह शर्मनाक है। कृपया सावधान रहें और ध्यान रखें। #RemdesivirBlackMarketing #Remdesivir #fake’ सोशल मीडिया पर सोफी चौधरी का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए उनके तीमारदार दिन भर भटक रहे हैं लेकिन कहीं से इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तीमारदारों को परेशानी तो हो ही रही है, मरीजों को ठीक से इलाज भी नहीं मिल पाता है। अब तक बहुत से ऐसे मरीज हैं जो रेमडेसिविर इंजेक्शन से लिए भटक रहे हैं तो वहीं सही समय पर ये इंजेक्शन न मिलने पर अपनी जान भी गवां चुके हैं।