बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाना रामनगर के ग्राम दलसराय के पास गुरुवार की रात करीब 12 बजे पिकअप की टक्कर से मारुति वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों का लखनऊ के चंदन हास्पिटल में इलाज चल रहा है।
बाराबंकी, बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाना रामनगर के ग्राम दलसराय के पास गुरुवार की रात करीब 12 बजे पिकअप की टक्कर से मारुति वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों का लखनऊ के चंदन हास्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर सीओ दिनेश कुमार दुबे व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया, यहां जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला गोंडा की ओर से आ रही मारुति वैन में लखनऊ से गोंडा की ओर से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। मारुति में सवार 30 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सूर्य लाल व 19 वर्षीय मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद कलीम की मौत हो गई। यह गोंडा जिला के मसकनवा थाना के ग्राम पलकोहली के रहने वाले थे। घायल 30 वर्षीय उदय राज पुत्र राम फूल व 15 वर्षीय रवि कुमार पुत्र श्याम नारायण का इलाज अब लखनऊ में चल रहा है। एक महिला बाल-बाल बच गई।
उधर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर त्रिवेदीगंज के पास हैदरगढ कस्बा के अंशु सिंह पुत्र मनोज सिंह कार से लखनऊ से हैदरगढ़ आ रहे थे। त्रिवेदीगंज के पास बेसहारा पशु अचानक कार के सामने आ जाने से हादसा हो गया, जिसमें वे लोग घायल हो गए। इसके अलावा मंगलपुर चौराहे पर अज्ञातवाहन की टक्कर से लोनीकटरा के ठाकुरपुर के साइकिल सवार 65 वर्षीय नन्हू घायल हो गए।