खेती पर निर्भर किसानो की अजीविका अस्त-ब्यस्त हो रही है।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता) महेन्द्र कुमार
उन्नाव (हसनगंज) तीन-चार दिन से रोक रोक कर बारिश व तेज हवाओं के कारण किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है क्षेत्र में धान, टमाटर, तिलहन,गेंदा जैसी फसलों को नुकसान होने की अत्यधिक संभावनाएं बढ़ गई हैं क्षेत्र के ही किसान राम लखन ने बताया की धान की फसल वर्षा से खेत में नमी के कारण और तेज हवा के चलने से धान की पूरी फसल खेत में लौट गई जो अब खड़ी नहीं हो सकती फसल गिरने से नुकसान हो गया।
वहीं क्षेत्र के शुभम रेस्टोरेंट पर काम करने वाले सुशील ने एक खेत 54000 हजार रुपये का 2 वर्षों के लिए ठेके पर लिया था जिसमें टमाटर की बीज 15000 खर्च करके बोया था जो लगातार रुक-रुक कर बारिश होने के कारण नष्ट हो गई जिसके बाद उन्होंने दोबारा टमाटर की बेड लगाई है सुशील ने बताया पहली बार टमाटर की बेड बोई थी जो वर्षा के कारण खराब हो गई जिससे भारी नुकसान हो गया । क्षेत्र के ही प्रेम सागर ने बताया की गेंदा का फूल लगाया था लगातार रुक-रुक कर बारिश होने के कारण फूल खराब हो रहा है सिर्फ खेती पर निर्भर किसानो की अजीविका अस्त-ब्यस्त हो रही है जिससे नुकसान होने की अत्यधिक संभावना है।