बार बालाओं के साथ मंच पर टूट-टूटकर नाचे ‘नेताजी’, कदम बहके और हो गया हंगामा…मुकदजा दर्ज

गोरखपुर के कैंपियरगंज में समाजवादी पार्टी के एक नेता कोविड प्रोटोकाल की ऐसी की तैसी करते बार बालाओं के साथ मंच पर जमकर नाचे। नाचते-नाचते उनके कदम बहके और मंच पर ही जमकर मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

 

गोरखपुर,  कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर में आयोजित एक शादी समारोह में सपा नेता व वार्ड संख्या 17 से जिला पंचायत सदस्य रेनू यादव के पति शैलेंद्र यादव ने नर्तकियों के साथ डांस किया और बाद में वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान लोगों ने जमकर कोविड नियमों का उल्लंघन किया। घटना से संबंधित वीडियो फेसबुक, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैंपियरगंज पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सपा नेता व वहां डांस में शामिल लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

जिला पंचायत सदस्य रेनू यादव का पति है सपा नेता शैलेंद्र यादव

शैलेंद्र पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल बिहुली के टोला भरवल का निवासी है। वह बैजनाथपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुआ। वहां आर्केस्ट्रा नर्तकियों के साथ जमकर डांस किया। बाद में किसी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की। किसी ने घटना से संबंधित वीडियों इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। वायरल वीडियों में लोग कोविड नियमों की अनदेखी करते भी नजर आ रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पीपीगंज पुलिस ने सपा नेता सहित करीब दर्जन भर लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर शैलेंद्र से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल स्विच आफ मिला।

साले की शादी में शामिल होने गया शैलेंद्र

शैलेंद्र यादव की ससुराल भी गांव में है। शैलेंद्र अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए बैजनाथपुर गया था।

बैजनाथपुर में कुछ व्यक्तियों ने बारबालाओं के साथ अश्लील डांस किया है। मारपीट की है़। कोविड नियमों का उल्लंघन किया है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। डांस करने वाले व कोविड नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। – दिनेश कुमार पी, एसएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *