बालेश्वर रेल दुर्घटना पर पोप फ्रांसिस ने जताया दुख, बोले- भगवान मृतकों की आत्मा को अपने चरणों में दें जगह

पोप फ्रांसिस ने रविवार को भारत में दो जून को हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना भारत में शुक्रवार को हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए जाती है। मैं घायलों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

 

वेटिकन सिटी,  पोप फ्रांसिस ने रविवार को भारत में दो जून को हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना भारत में इस सप्ताह हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए जाती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि शुक्रवार ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक हजार से अधिक लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।

पोप फ्रांसिस ने व्यक्त की संवेदना

उन्होंने कहा, “मेरी प्रार्थना भारत में शुक्रवार यानी 2 जून को हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए जाती है। मैं घायलों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान सभी मृतकों की आत्मा को अपने चरणों में जगह प्रदान करें।”

तीन ट्रेनों के टक्कर से हुआ हादसा

मालूम हो कि ओडिशा के बालेश्वर में भीषण रेल दुर्घटना तीन ट्रेन के आपस में टकरा जाने के कारण हुआ, जिसमें दो पैसेंजर ट्रेन बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ ही एक मालगाड़ी शामिल थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह घटना इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ है।

कई देशों ने जताया है दुख

मालूम हो कि ओडिशा रेल हादसे पर रूस, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने शोक जताया है। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस हादसे में पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि इस दुर्घटना की खबर को सुनकर हम सभी काफी दुखी हैं। वही, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भी हादसे पर दुख जताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *