बाल टेंपरिंग के लिए रवि बोपारा पर लगा भारी जुर्माना, टीम को भी भुगतना पड़ा खामियाजा

इग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा पर 7 फरवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैच में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) के लिए उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। टीम को पेनाल्टी का पांच रन देना पड़ा।

 

नई दिल्ली, इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा पर 7 फरवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैच में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) के लिए उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनकी इस गलती का खामियाजा टीम सिलहट सनराइजर्स को भी भुगतना पड़ा। पांच रन पेनाल्टी का देना पड़ा। द डेली स्टार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के हवाले से जानकारी दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच में सिलहट सनराइजर्स की कप्तानी कर रहे बोपारा के डीसिपिलिनरी रिकार्ड में तीन अंक जुड़ गए हैं। मैच के नौवें ओवर के दौरान हुई घटना में टीवी कैमरों पर बोपारा को गेंदबाजी करने से पहले गेंद पर नाखून को चलाते हुए दिखे।

मैच रेफरी देबब्रत पाल ने शुरू में बोपारा पर तीन मैचों का बैन लगा दिया था, लेकिन अंतिम निर्णय टूर्नामेंट तकनीकी समिति एएसएम रोकीबुल हसन को करना था। तकनीकी समिति ने बुधवार (8 फरवरी) को बोपारा की अपील के बाद हल्की सजा देने का फैसला किया। बंगबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी 20 2022 की तकनीकी समिति ने दंड को मंजूरी दी मैच रेफरी देवव्रत पाल द्वारा लगाए गए तीन मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ बोपारा द्वारा अपील के बाद अंपायरों ने लेवल 3 (2.14)  के उल्लंघन का दोषी पाया, जो ‘गेंद की स्थिति को बदलने’ से संबंधित है और बीपीएल के क्लाज 41.3 का उल्लंघन है।

मैच में मैदानी अंपायर महफूजुर रहमान और प्रगीत रामबुकवेला ने जल्दी से गेंद का निरीक्षण किया और इसे बदलने का आदेश दिया। बोपारा और विकेटकीपर अनामुल हक ने अंपायरों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सिलहट सनराइजर्स को अंततः गेंद की स्थिति को बदलने की कोशिश करने के लिए पांच रन का दंड दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिकल 7.5 के अनुसार, यदि बोपारा टूर्नामेंट में चार या अधिक डिमेरिट अंक तक हासिल कर लेते हैं, तो उनको निलंबन का सामना करना पड़ेगा। चार डिमेरिट अंक पर एक मैच का प्रतिबंध लगता है हैं। बोपारा पहली बार बीपीएल में मोसादेक हुसैन की जगह टीम की कप्तानी कर रहे थे। सिलहट सनराइजर्स का अब बुधवार को कोमिला विक्टोरियन से सामना होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *