सीरीज बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग की अभिनेत्री वामिका ने Jagran.com से एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री कास्टिंग काउच और वर्क कल्चर पर खुलकर बात की और इस पर अपनी राय रखी। बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग में वह शिवगामी देवी का किरदार निभा रही हैं।
शिखा धारीवाल, मुंबई। नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ (Bahubali :Before The Begining) में शिवगामी देवी का किरदार निभा रही अभिनेत्री वामिका अब तक हिंदी, पंजाबी , तमिल , तेलगू इंडस्ट्री में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। हाल ही में वामिका ने Jagran.com से एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री , कास्टिंग काउच और वर्क कल्चर पर खुलकर बात की और इस पर अपनी राय रखी।
वामिका कहती हैं कि “पंजाबी इंडस्ट्री में मुझे सब ऐश्वर्या राय बुलाते थे और बहुत सारे कॉम्प्लीमेंट मिलते थे। लेकिन जब मैं मुंबई आयी तो मुझे पता चला कि यहां तो खूबसूरती के मामले में हर लड़की ऐश्वर्या राय दिखती है। तब समझ आया कि महज ऐश्वर्या जैसा दिखने से बात नहीं बनेगी, इसके साथ बहुत सारी मेहनत भी करनी पड़ेगी। बस यहीं से सिलसिला शुरू हुआ लगातार ऑडिशन व रिजेक्शन का और इस प्रोसेस ने मुझे हकीकत दिखाई।”
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के सवाल पर वामिका कहती हैं, “जी बिल्कुल होता तो है, मैंने कई लोगों के साथ घटी इस तरह की कहानियां सुनी भी हैं। हालांकि, मेरे साथ ऐसा किसी भी इंडस्ट्री में नहीं हुआ, लेकिन कास्टिंग काउच होता है यह मैं मानती हूं।”
वर्क कल्चर के सवाल पर वामिका कहती हैं कि “कोई भी इंडस्ट्री या फील्ड हो, यह हकीकत है कि हम सब महिलाएं इस सवाल से आज भी झूझ रही है कि पुरुषों को सैलरी महिलाओं की तुलना में ज्यादा मिलती है। वैसा ही फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है। मेल एक्टर को हमेशा फीस ज्यादा मिलती है। हालांकि, इस बात को लेकर दीपिका पादुकोण समेत कई बड़ी एक्टर्स अपने हक के लिए लड़ भी रही हैं और मेल एक्टर्स जितना चार्ज भी कर रही हैं। लेकिन ऐसा बड़ी हीरोइन कर भी ले तब भी यह बदलाव आने में बहुत वक्त लगेगा।”
अपनी बात को जारी रखते हुए वामिका आगे कहती हैं, “अब मान लीजिए दीपिका पादुकोण एक फिल्म में हीरो जितनी फीस ले रही हैं, लेकिन क्या उसी फिल्म में फीमेल असिस्टेंट डायरेक्टर और बाकी महिलाओ को बराबरी का दर्जा और फीस मिलती है ? नहीं मिलती, तो वर्क कल्चर में भेदभाव तो है, लेकिन यह भी हकीकत है कि यह एक झटके में ठीक नहीं हो जाएगा इस बदलाव में काफी वक्त लगेगा।”