2 बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में घर का हर सदस्य फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहा है। इस शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को शो के लिए और एक्सटेंशन मिल गया है।
नई दिल्ली : बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस सीजन में अब भी 9 कंटेस्टेंट बाकी हैं। इस शो की शुरुआत 17 जून 2023 को जियो सिनेमा पर हुई थी। तीन हफ्तों तक ये शो लोगों को एंटरटेन करने में सफल नहीं हुआ। रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स भी सलमान खान के शो की टीआरपी को देखते हुए इसे एक महीने में ही रैपअप करने का प्लान कर रहे थे, लेकिन जैसे ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई मेकर्स ने न सिर्फ अपना इरादा बदला, बल्कि दो हफ्ते के लिए और भी बढ़ा दिया।
दो हफ्तों के एक्स्टेंशन के बाद बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले अगले हफ्ते होने वाला था, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो को आगे एक्सटेंशन मिल चुका है।
बिग बॉस ओटीटी 2 को मिला इतने हफ्तों का एक्सटेंशन
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव इस वक्त सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। उनका गेम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इसके अलावा एल्विश और अभिषेक की दोस्ती ऑडियंस का खूब दिल जीत रही है। रिपोर्ट्स की माने तो शो मेकर्स ने शो के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और टीआरपी को देखते हुए अपना इरादा बदल दिया है।
हाल ही में द खबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 दो हफ्तों के लिए और एक्सटेंट हो रहा है। इससे पहले पूजा भट्ट भी बीते एपिसोड में ये कहते हुए नजर आई थीं कि 18-20 दिन तक शो चलने की बात कहते हुए नजर आई थीं।
बिग बॉस ओटीटी 2 में चल रहा है ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में फिनाले रेस में शामिल होने के लिए ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क शुरू हो चुका है। कुछ दिनों पहले बिग बॉस में सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया था। जिसमें कंटेस्टेंट को अलग-अलग तीन टीमों में बांटा गया था।
इसमें टीम सी यानी कि जिया शंकर, बेबिका और एल्विश ने ये टास्क जीता और वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के तीन फाइनलिस्ट दावेदार बने। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फाइनल टास्क जीतकर जिया शंकर पहली फाइनलिस्ट बनी हैं।