बिग बॉस को दे डाली लीगल एक्शन की धमकी, करण वीर मेहरा से टकराव के बीच सारा अरफीन ने खोया अपना आपा

सारा अरफीन खान एक बार फिर अपना आपा खोती नजर आई साथ ही उन्हें ‘बिग बॉस’ को लीगल एक्शन की धमकी देते देखा गया है। हाथापाई तक की नौबत आ गई इसके बाद सारा ने ‘बिग बॉस’ को लीगल एक्शन की धमकी दे डाली टाइम गॉड टास्क

 

आवाज़ -ए – लखनऊ ; विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपनी शुरुआत के समय से ही सुर्खियों में इस सीजन के प्रतियोगी आए दिन नए-नए दांवपेंच करते और लोगों का ध्यान खींचते नजर आते हैं शो के फिनाले की तारीख नजदीक है इसी बीच सारा अरफीन खान के एलिमिनेशन की खबरें जोर पकड़ रही हैं हालिया एपिसोड में सारा को अपना आपा खोते देखा गया था उनकी और करण के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई इसके बाद सारा ने ‘बिग बॉस’ को लीगल एक्शन की धमकी दे डाली टाइम गॉड टास्क के दौरान श्रुतिका ने उन्हें गेम से बाहर कर दिया। इसके बाद सारा अरफीन खान ने अपना नियंत्रण खो दिया। सारा अविनाश मिश्रा और चुम दारंग को धक्का देते हुए उनकी ओर बढ़ीं जिससे वे गिर गए। शिल्पा शिरोडकर ने दोनों की मदद करने की कोशिश की लेकिन सारा फिर से फिजिकल होती नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *