नगीना देहात पुलिस ने रविवार रात जंगल में अवैध शराब की धधकती भट्टी पकड़ी है। मौके से कच्ची शराब 22 सौ लीटर लाहन और सामान बरामद। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी चल रही है।
बिजनौर, नगीना देहात पुलिस ने रविवार रात जंगल में अवैध शराब की धधकती भट्टी पकड़ी है। मौके से ढाई सौ लीटर कच्ची शराब, 22 सौ लीटर लाहन और शराब तैयार करने का ड्रम रबड का पाइप, एल्युमिनियम का पाइप, पतीला प्लास्टिक आदि सामान बरामद किया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एसओ नगीना देहात संजय सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ रविवार को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मतवाली के जंगल में नाले के किनारे भट्टी की लगाकर शराब तैयार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपित को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपित बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी परमजीत उर्फ पम्मा है।
मौके से 242 लीटर कच्ची शराब, 22 सौ लीटर लाहन बरामद किया। लाहन को नष्ट कर दिया गया। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। एसपी देहात रामअर्ज ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी चल रही है।