उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्शन की धरोहर राशि पर अबकी पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। पिछले वर्ष जहां 4.25 प्रतिशत ब्याज मिला था वहीं इस बार 6.75 प्रतिशत मिलेगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को प्रत्येक वर्ष मिलने वाले ब्याज के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
लखनऊ। उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्शन की धरोहर राशि पर अबकी पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। पिछले वर्ष जहां 4.25 प्रतिशत ब्याज मिला था, वहीं इस बार 6.75 प्रतिशत मिलेगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को प्रत्येक वर्ष मिलने वाले ब्याज के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रदेश के 3.3 करोड़ उपभोक्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहली अप्रैल को तय ब्याज दर के अनुसार, 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना अगले माह का बिल जरूर चेक कर लें, जिससे स्पष्ट हो सके कि उन्हें ब्याज मिला है या नहीं। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनियों के पास उपभोक्ताओं का लगभग 4,500 करोड़ रुपये धरोहर राशि के रूप में जमा है। बढ़ी हुई ब्याज दर से इस बार लगभग 303 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं को मिलेंगे।