एकमुश्त समाधान योजना में मूल बिल पर लगे ब्याज पर एक किलोवाट भार तक पूर्णतः छूट दी जाएगी। 30अक्तूबर तक के बकाया बिल का 30 प्रतिशत पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना होगा हसनगंज पावर हाउस जेई नीरज पाल व विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित कस्बे, गली-मोहल्ले व गांव-गांव जाकर लोगों को बकाए बिजली बिल के छूट की दी जानकारी ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए दी बड़ी सौगात। बकाया बिजली का बिल एकमुश्त बिजली बिल के समाधान योजना के तहत जमा करके उपभोक्ता बिल पर लगे चार्ज से छुटकारा पा सकते हैं यह योजना तीन चरणों में उपभोक्ताओं के लिए लागू।
विद्युत वितरण खण्ड हसनगंज उन्नाव जेई नीरज पाल व विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित कस्बे, गली-मोहल्ले व गांव-गांव जाकर लोगों को बकाए बिजली के बिल में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना की जानकारी क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को दे रहे हैं।यह एकमुश्त समाधान योजना में मूल बिल पर लगे ब्याज पर एक किलोवाट भार तक पूर्णतः छूट दी जाएगी। 30अक्तूबर तक के बकाया बिल का 30 प्रतिशत पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना होगा यह योजना तीन चरणों में पूरी की जाएंगी। प्रत्येक चरण की अवधि सीमा समाप्त होते ही मूल बिल पर लगे ब्याज छूट में कटौती चरण के अनुसार कम कर दी जाएगी। व बकाया बिजली का बिल उपभोक्ता किस्तों में जमा कर सकते हैं। पहला चरण 15दिसम्बर से 31 दिसंबर तक , दूसरा चरण 1जनवरी से 15 जनवरी तक व तृतीय चरण 31 जनवरी तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं।