बिजली बिल के बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना लागू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में बिजली बिल के बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत बकायेदारों को राहत देते हुए बिल जमा करने का मौका दिया जा रहा।

आवाज –ए–लखनऊ ~ लखनऊ । जालामऊ पॉवर हाउस के अंतर्गत ग्राम गोड़वा बरौकी में एक मुश्त समाधान योजना का कैंप लगाकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया साथ ही एकमुश्त समाधान योजना में करीब 143 से अधिक उपभोक्ताओं पहुंचे जिसमे से 110 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवा करके बिल में लगे सरचार्ज को हटावा करके योजना का लाभ उठाया कैम्प में करीब पाँच लाख नव्वे हजार पाँच सौ बारह जमा रुपये जमा हुआ।

कैम्प में विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप, औद्योगिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100% की छूट का लाभ मिला।

अवर अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि कैम्प में 143 से अधिक उपभोक्ता पहुँचे जिसमे से 110 उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ लिया। साथ ही जेई अजीत सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बिजली बिल बकायेदारों को ब्याज माफी योजना के तहत लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा यह बेहतर अवसर प्रदान किया गया है जिसका लाभ बिजली बिल के सभी बकायेदारों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंदर ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान कैंप में मनीष यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, रामदीन,पकंज,सुनील रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *